वेव इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड वेव समहू का प्रतिष्ठान है ! इस समहू का प्रधान कार्यालय नोएडा में है ! इस संस्थान की छ; चीनी मिलें है, जो उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश में धनौरा (जिला -जे० पी नगर ),अमरोहा (जिला - जे० पी नगर ), बिजनौर (जिला - बिजनौर ), बुलंदशहर (जिला - बुलंदशहर ), और सहारनपुर (जिला - सहारनपुर ) में स्थित हैं !
इन मिलो की कुल गन्ना पेराई क्षमता 19900 (टन प्रतिदिन) है ! यह समहू 27 मेगावाट विधुत का उत्पादन अपने चीनी मिलो से उत्पादित बगास (खोई ) से करती है | अपनी जरुरतो को पूरा करने के पश्चात् इस समहू के पास 20 मेगावाट की आतिरिक्त बिजली रहती है ! इस संस्थान ने पहले से ही अतिरिक्त उत्पादित विधुत का काफी भाग उत्तर भारत स्टेट ग्रिड को देना शुरू कर दिया है !